फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद। शहर में निर्माणाधीन दो नर्सिंग कॉलेज का निर्माण छह साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है। कॉलेजों में डेंटिंग-पेटिंग के साथ बिजली का काम अभी भी बाकी है, जिससे इस साल भी छात्र कॉलेज में पढ़ाई से महरूम रहे। मजबूरीवश छात्रों को निजी कॉलेजों में व प्रदेश के दूसरे जिलों में दाखिले लेने पड़े। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत गांव दयालपुर व अरुआ में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। भवन का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) कर रहा है, जबकि इसका संचालन स्वास्थ्य विभाग को करना है। दोनों जगहों पर लगभग छह एकड़ जमीन पर कॉलेज के भवन बनाए जा रहा है, जिसमें हॉस्टल की भी सुविधा होगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने साल 2019 में कॉलेज की भवन का निर्माण शुरू किया था। लेकिन छह वर्ष बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं...