मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में छह साल बाद सोमवार को दीक्षांत समारोह होगा। समारोह में पीजी के 53 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह को लेकर रविवार को भी दिनभर विवि में गतिविधियां होती रहीं। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा सहित सभी अधिकारियों ने ऑडिटोरियम का जायजा लिया। वहीं, एसएसपी सुशील कुमार ने भी विवि पहुंच तैयारी का जायजा लिया। दीक्षांत समारोह में पीजी के अलावा पीएचडी करने वाले 96 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। समारोह को लेकर रविवार को भी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया। रिहर्सल के बाद विवि की डिप्टी कंट्रोलर डॉ. रेणु बाला ने सभी पीएचडी विद्यार्थियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में विद्यार्थियों को बताया...