अयोध्या, नवम्बर 8 -- तारुन,संवाददाता। पूर्व र्माध्यमिक विद्यालय नैपारा में बिजली व्यवस्था न होने से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों को शौच आदि के लिए बाउंड्री से सटे गहरे तालाब के किनारे जाना पड़ रहा है। तालाब के गहरा होने के चलते हमेशा दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। इसके साथ ही विद्यालय का शौचालय बदहाल स्थित में झाड़ झंखाड़ से घिरा हुआ है। स्कूल परिसर में खम्भा बगैर तार के खड़ा हुआ है। यहां बिजली व्यवस्था करीब छः सालों से नहीं हो सकी है। छात्र शिवम,किंजल,नन्दिनी,शाहिद सहित अन्य बच्चों ने बताया कि उन्हें बाथरूम व शौच के लिए स्कूल से बाहर जाना पड़ता है। बाहर गहरा तालाब होने से डर लगी रहती है। इतना ही नहीं स्कूल तक जाने का मार्ग पूरी तरह कच्चा है। बारिश के दौरान जलभराव हो जाने से काफी दिक्कत होती है। प्रधाना...