अररिया, मई 17 -- थाना पहुंच कर किया पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकारते हुए किया समर्पण अररिया आरएस थाना क्षेत्र के कुपारी पंचायत के कटुवा टोला की घटना अररिया, निज संवाददाता अररिया में अंतरजातीय लव मैरिज के खौफनाक अंत का एक मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों के पिता ने साली के प्रेम जाल में अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारा पति थाने पहुंच कर अपराध स्वीकारते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।घटना अररिया आरएस थाना क्षेत्र के कुपारी पंचायत के कटुवा टोला वार्ड संख्या नौ की है। दरअसल कुपारी पंचायत के कटुवा टोला वार्ड संख्या नौ के पवन कुमार साह को गांव के ही रामानंद राम की पुत्री प्रियंका कुमारी से प्रेम हो गया था। वर्ष 2019 में दोनों ने शादी कर ली।शादी के पवन पत्नी के साथ घर पर ही रहता था।इस दौरान प्रियंका तीन बच्चो की...