गिरडीह, मई 25 -- बगोदर। चोर के संदेह पर जिस युवक को मारकर ग्रामीणों ने अधमरा कर दिया था उस युवक को भीड़ से बचाकर सरयू साव ने न सिर्फ नया जीवन देने का काम किया बल्कि 6 सालों तक उसका परवरिश किया और संयोग फिर ऐसा आया कि बिछड़े युवक 6 साल बाद परिजनों से मिल गया। शनिवार को परिजन उसे अपने साथ गांव ले गए। इस पूरे मामले में यह साफ है कि सरयू साव इंसानियत का परिचय दिया है। उसने बेजान व्यक्ति को अपना बनाने का काम किया है। 6 साल पूर्व भटक कर दोंदलो पहुंचा था अर्द्धविक्षिप्त युवक दरअसल भटके हुए अर्द्धविक्षिप्त युवक को 6 सालों से बेटा की तरह परवरिश करने के बाद शनिवार को सरयू साव उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। हालांकि 6 साल बाद युवक जब परिजनों से अलग हुआ तब परिजनों की आंखें छलछला गई। परवरिश करनेवाले परिजनों से जब युवक जुदा हुआ तब उसके चेहरे में भी जु...