अलीगढ़, अप्रैल 20 -- छह साल के स्वयं सेवक के घर 50 मिनट रुके संघ प्रमुख फोटो.. पंचनगरी पार्क के सामने दिवाकर शर्मा के घर पहुंच संघ प्रमुख ने बैठकर किया जलपान छह साल के विभोर कई खेलों में हैं माहिर, घर के बाहर पार्क में संघ की शाखा में होते हैं शामिल संघ प्रमुख विभोर के घर करीब आधे घंटे तक रहे और बच्चों को आगे बढ़ने का दिया मूलमंत्र संघ प्रमुख बैठक के बाद खजूर, बिस्किट, नमकीन के साथ चाय का सेवन किया प्रांत स्तर से पहले से तय कर दिया गया था संघ प्रमुख का कार्यक्रम अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता आगरा रोड पंचनगरी पार्क पर आयोजित भगत सिंह विद्यार्थी शाखा में शामिल होने आए संघ प्रमुख ने शाखा के उपरांत की परंपरा को निभाया। शाखा के बाद किसी स्वयं सेवक के घर जाने की परंपरा है। शनिवार को संघ प्रमुख पंचनगरी में छह साल के स्वयं सेवक विभोर के आवास पर पहुंचे। ...