जमशेदपुर, जुलाई 12 -- आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने दावा किया है कि फनीभूषण महतो को पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त ही पार्टी से छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया गया था। इसकी वजह यह थी कि उन्होंने नेतृत्व के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने का फैसला किया था। अप्पू तिवारी ने कहा कि वैसे लोग जिनका कोई जनाधार नहीं है, जो जिला परिषद चुनाव में 345 वोट और विधानसभा चुनाव में 1300 वोट लाते हैं, वे आजसू का नाम लेकर सुर्खियां बटोरने का प्रयास करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग विधायक जयराम महतो क़ो खुश करने का प्रयास और मीडिया के माध्यम से आजसू पार्टी क़ो बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...