वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 30 -- यूपी के अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक मामले में पुलिस प्रशासन को छह साल के एक बच्चे से शांतिभंग की आशंका है। इसके लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) की ओर से बच्चे के नाम से नोटिस भेजा गया है, जिसे देखकर परिजन हैरान है। नोटिस में बच्चे को 30 अक्टूबर को तलब करते हुए एक लाख रुपये के मुचलके में पाबंद करने की चेतावनी तक दी गई है। यह आदेश 10 अक्टूबर को जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि दो अक्टूबर को थाना क्वार्सी की ओर से रिपोर्ट प्रेषित की गई। इसमें कहा गया कि द्वितीया पक्ष छह साल का बालक व मोहल्ले के ही प्रथम पक्ष के बीच मकान के दरवाजे को खोलने को लेकर विवाद चल रहा है। इससे कभी भी शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। ऐसे में धारा 126/135 बीएनएसएस के तहत चालानी रिपोर्ट भेजते हुए विपक्षी को अधिक से अधिक धन...