अल्मोड़ा, फरवरी 19 -- तल्ला शेराघाट क्षेत्र में मंगलवार शाम छह साल के बच्चे पर गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत बढ़ गई है। बुधवार को वन विभाग की टीम गांव पहुंची और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर गांव में पिंजरा लगा दिया गया है। गश्त कर लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है। मंगलवार शाम करीब छह बजे तल्ला शेराघाट के उमेर गांव में घात लगाए गुलदार ने छह साल के दीपांशु पुत्र पुष्कर राम को घायल कर दिया था। गनीमत रही कि पास ही बच्चे की मां और दादा बैठे हुए थे। गुलदार के हमला बोलने पर बच्चे की मां और दादा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। काफी हो हल्ला करने के बाद गुलदार वहां से भाग गया। इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है। लोग अकेले घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। बुधवार को वन विभाग की टीम गांव पहुंची और हालातों का...