संवाददाता, सितम्बर 7 -- यूपी में बरेली के फरीदपुर में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी ने शाहजहांपुर के तिलहर स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उधर, पीड़ित मासूम का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस आरोपी के परिजनों के बयान कराएगी। मामले में जांच जारी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार शाम घर के बाहर खेल रही छह साल की बच्ची लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच घर से कुछ दूर स्थित एक मकान में लड़की को खोजते हुए सड़कों पर भटक रहे ग्रामीणों ने बच्ची की चीख सुनी। बताया जा रहा है कि ग्रामीण मकान के अंदर गए तो आरोपी द्रोणपाल बच्ची के साथ दुष्कर्म करते दिखा। लोगों को देखकर आरोपी भाग निकला। यह भी पढ़ें- फर्जी...