गोरखपुर, जुलाई 29 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के एक गांव की छह वर्ष बच्ची सोमवार अपराह्न तीन बजे घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान एक युवक बच्ची के साथ गलत नीयत से छेड़खानी कर रहा था। बच्ची की शोर सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे गए। पुलिस बच्ची की मां के प्रार्थना पत्र चौरीचौरा थानाक्षेत्र के महादेवा जंगल निवासी आर्दश ऊर्फ गोलू पुत्र के खिलाफ छेड़खानी व पाक्सो एक्ट तहत केस दर्ज किया था। मंगलवार को एसआई नीरज कुमार मौर्या ने मंगलवार को ग्राम राधोपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...