मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- मझोला थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची को उसके पिता का दोस्त बदनियती से आईसक्रीम खिलाने के बहाने रात करीब 9:30 बजे अगवा कर ले गया। परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने खोजबीन शुरू की और रात करीब 12:30 बजे गागन वाली मैनाठेर की पुलिया के पास आरोपी को पकड़ कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। मझोला पुलिस ने आरोपी युवक के खिलापु केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मझोला के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र के मिया कालोनी में किराये के मकान में रहता है। ग्रामीण ने बताया कि रविवार रात उसका दोस्त पाकबड़ा नईबस्ती निवासी आलम उसके पास मिलने आया था। मिलने के बाद आरोपी आलम रात करीब साढ़े 9 बजे घर के बाहर गली में खेल रही ग्रामीण की छह...