मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा विशेष पोक्सो कोर्ट की न्यायाधीश अलका भारती ने सुनाई है। आरोपी पर 90 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मासूम बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी को अंतिम सांस तक जेल में रहने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं। कोर्ट ने मात्र 3 महीने 19 दिन में आरोपी को सजा सुनाई है। डीजीसी राजीव शर्मा, एडीजीसी विक्रांत राठी व दीपक गौतम ने बताया कि मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में 2 जनवरी 2025 को असम के रहने वाले परिवार की छह साल की बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने स्टाफ क्वार्टर में रहने वाला आरोपी मानवीर उर्फ इमानवील उर्फ शैम्अुल पुत्र आदम निवासी गांव केठलपुरी जिला नौगांव असम अपने कमरे में ले गया। आरोपी ने मासूम बच्ची के स...