लातेहार, जुलाई 9 -- मनीष उपाध्याय/लिली। महुआडांड़। विकास के नाम पर जिले में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। परंतु वह खर्च जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है। महुआडांड़ प्रखंड के परहाटोली पंचायत के रामपुर नदी पर बना पुल का एप्रोच 6 साल में भरी नहीं बन पाया। एप्रोच के अभाव में लोग बरसात के दिनों में नदी पार कर आते और जाते हैं। यह पुल आधा दर्जन गांव को जोड़ता है। रामपूर नदी पर बना पुल अप्रोच,छ: साल पूर्व बरसात के मौसम में भारी बारिश के कारण बह चुका है। जिसे बनाने के लिए अब-तक कोई पहल शुरू नहीं हुई। पुल के अप्रोच के बह जाने से विश्रामपुर, शाहपुर, डुम्बरडीह चुटिया उदालखाड़, नगर प्रतापपुर, कीता और कुरो कला गांव प्रभावित है। सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित है, तो वह स्कूल के बच्चे है। जिन्हें हर रोज नदी पार आना जाना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि आधा दर...