अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़ । दिल्ली मंडल के गाजियाबाद स्टेशन पर यार्ड कार्य के कारण ट्रेनों के रीशेड्युलिंग, निरस्तीकरण एवं रेग्यूलेशन करने का निर्णय लिया। सात दिंसबर को गाड़ी सं. 64167 गाजियाबाद-टूंडला, गाड़ी सं. 64168 टूंडला-गाजियाबाद, गाड़ी सं. 64101 अलीगढ़-दिल्ली प्रारम्भिक, छह दिसंबर को गाड़ी सं. 64102 दिल्ली-अलीगढ़ निरस्त रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...