मऊ, मई 14 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बोझी गांव निवासी पूजा ने मंगलवार को दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के छह ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज़ उत्पीड़न के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरु की। घोसी कोतवाली क्षेत्र के बोझी गांव निवासी पूजा का विवाह संदीप के साथ वर्ष 2022 में हुआ था। विवाह के बाद से ही कम दहेज़ लाने का ताना देकर प्रताड़ित करने लगे। पति संदीप, सास बसंती, देवर रितेश ,चचेरे ससुर नरसिंह, जेठानी मिनी, ससुर अलगू आदि शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। दहेज में पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर वर्ष 2023 में गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिए। तबसे मायके में रह रही है। इस संबंध में पु...