बेगुसराय, दिसम्बर 18 -- बखरी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्षों व सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ कुमार मुकेश ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत छह दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बीडीओ ने बताया कि खड़गचक से रामसकल महतो, सुग्गा से सुरेश यादव, मोहनपुर से उमाशंकर सिंह, शकरपुरा से राजेश कुमार सिंह, रामपुर से अंगद राय तथा मधुआ करकौली से रमाकांत महतो को दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया है। प्रत्येक समिति में छह-छह सदस्यों का भी निर्वाचन हुआ है। नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सदस्यों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद...