बदायूं, फरवरी 23 -- थाना दिवस में दातागंज के एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने जनसमस्याओं को सुना और क्षेत्रीय लेखपालों व कानूनगो भगवान दास एवं थाना प्रभारी विक्रम सिंह को जनसमस्याओं के अतिशीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीएम ने कई विद्यालयों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद एसडीएम ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि अधिकांश समस्याओं का तत्काल निराकरण करा दिया गया, लेकिन छह समस्याओं को संबंधित लेखपालों को सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...