पीलीभीत, अप्रैल 19 -- बरखेडा के अंतर्गत गांव शेखापुर में 65 हेक्टयर जमीन में ओवर लैपिंग की बात कहकर चकबंदी रोक दी गई। इससे ग्रामीणों के सामने संकट पैदा हो गया। मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा था। अब शासन के निर्देश पर बरेली और पीलीभीत की छह सदस्यीय टीम ने शनिवार को गांव पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की। जल्द समाधान कराने का आश्वासन देकर टीम लौट गई। ग्राम प्रधान रूद्रपाल गंगवार ने बताया कि देवहा किनारे की जमीन की कई साल पहले चकबंदी शुरू हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...