पलामू, अगस्त 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू उपायुक्त एस समीरा ने जिले में संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड पर रोकथाम के लिए छह सदस्यीय टीम का गठान किया है। टीम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर, अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद, सोनोलॉजिस्ट डॉ राजीव रंजन, रेड क्रॉस सोसाइटी से डॉक्टर जितेंद्र सिंह एवं लायंस क्लब से परिमल प्रसून शामिल है। पिछले कुछ समयों से अलग अलग माध्यमों से अल्ट्रासाउंड केंद्रों के गैर कानूनी कार्यों के मामले सामने आ रहे थे । उपायुक्त ने सभी को निर्देशित किया है कि पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्र की नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे। निर्देश के साथ ही सभी को पंजीकृत 46 केंद्रों की सूची भी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...