बुलंदशहर, फरवरी 4 -- जिले में सीबीएसई की परीक्षाओं को कराने के लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में है। सातों तहसीलों में 26 केंद्र बनाए गए हैं इनमें तीन केंद्रों को बोर्ड ने संवेदनशील की श्रेणी में रखा है। तीनों केंद्रों पर सीबीएसई द्वारा आब्जर्वर लगाए जाएंगे जो पूरे दिन वहीं रहकर परीक्षाओं को कराएंगे। बोर्ड द्वारा छह सचल दल बनाए जाएंगे जो प्रतिदिन केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। डीपीएस यमुनापुरम को नोडल बनाया गया है परीक्षाओं की निगरानी इसी से होगी। केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षाओं को कराने के लिए सीबीएसई ने गत दिनों गाइड लाइन जारी कर दी थी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। परीक्षाओं को कराने के लिए जिले में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सातों तहसीलों में...