मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में गत दिवस मंगलवार को जिले के आठ में से छह शुगर मिलों में शीरे के सैंपल भरे गए। सैंपल को एकत्र कर क्षेत्रीय प्रयोगशाला मेरठ जांच के लिए भेज दिया गया। प्रयोगशाला में शीरे से ब्रिक्स व टीआरएस का परीक्षण किया जाएगा। हालांकि निरीक्षण के दौरान इन शुगर मिलों कोई खामियां नहीं मिली। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के साथ जिला गन्नाधिकारी संजय सिसौदिया, सहायक आबकारी आयुक्त त्रिवेणी आसवानी जितेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त रमेश राम टिकौला रमेश राम आदि ने जिले में संचालित रोहाना मिल, खतौली मिल, मंसूरपुर मिल , खाईखेड़ी मिल , टिकौला मिल एवं मोरना मिल का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जांच टीम द्वारा संबंधित चीनी मिलों में संचित शीरे का भौतिक सत्यापन किया गया तथा टैंकों ...