भभुआ, जून 29 -- पेज तीन की लीड खबर छह शिशु रोग विशेषज्ञ के सहारे लाखों बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा रामगढ़, दुर्गावती, अधौरा, चैनपुर, कुदरा, चांद, नुआंव ,भगवानपुर व रामपुर के अस्पतालों में नहीं हैं बाल रोग विशेषज्ञ, बच्चों का इलाज रामभरोसे निमोनिया,हाइपोथर्मिया, वायरल बुखार, डायरिया, सर्दी, खांसी से पीड़ित बच्चे रोज आ रहे अस्पताल बदलते मौसम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में परेशान बच्चे हो रहे हैं बीमार, परिजन चिंतित ग्राफिक्स 16 शिशु रोग विशेषज्ञ के जिले में हैं स्वीकृत पद 10 शिशु रोग विशेषज्ञ की सीट रह गई हैं रिक्त भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में लाखों बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा छह शिशु रोग विशेषज्ञों के भरोसे रह गया है। जिले में शिशु रोग विशेषज्ञों की भारी कमी है। यहां के रामगढ़, दुर्गावती, अधौरा, चैनपुर, कुदरा, चांद, नुआंव, भगवानपु...