गाजीपुर, फरवरी 19 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र में परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा विद्यालय में बीईओ अशोक कुमार गौतम ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीईओ ने कस्तूरबा के छह शिक्षक और एक चपरासी समेत कुल सात के नदारद रहने पर नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। बीईओ अशोक कुमार गौतम ने सबसे पहले सुहवल के प्राथमिक विद्यालय पूर्वी और कम्पोजिट विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कक्षाओं, अभिलेखों, परिसर सहित कीचन का निरीक्षण किया और छात्रों से सवाल पूछे। इसके बाद वह रेवतीपुर कम्पोजिट, उत्तरी और रेवतीपुर पूर्वी विद्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने डीबीटी, नामांकन, उपस्थिति, अभिलेखों आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद वह सीधे कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का निरी...