भागलपुर, सितम्बर 20 -- सबौर कॉलेज में शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. अशोक कुमार झा द्वारा कॉलेज के छह शिक्षकों को विभाग अध्यक्ष का प्रभार पत्र दिया गया। जिसमें आईआरपीएम के विभाग अध्यक्ष डॉ. मणिलाल पासवान, मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. रंजना कुमारी, ऊर्दू विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. मो. शहाबुद्दीन, भूगोल विभाग अध्यक्ष डॉ. अनिता कुमारी, रसायन शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र एवं अंग्रेजी के विभाग अध्यक्ष के रूप में डॉ. अभिषेक कुमार को प्राचार्य द्वारा विभाग अध्यक्ष का पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि सभी शिक्षक काफी योग्य एवं कर्मठ हैं और यह कॉलेज में वर्तमान में कोई न कोई भूमिका निभा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...