कोडरमा, अगस्त 8 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी छात्रों की शिक्षा में बड़ी बाधा बनती जा रही है। राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोडरमा जिले में आज भी ऐसे कई स्कूल हैं जहां शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर उनके परिणामों और उपस्थिति पर पड़ रहा है। ताजा मामला जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित पीएम श्री परियोजना बालिका प्लस टू हाई स्कूल का है, जहां 9वीं से 12वीं तक कुल 1446 छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन इनके लिए महज छह शिक्षक और एक प्राचार्य की ही प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा एक उर्दू शिक्षक को भी अस्थायी रूप से अगस्त तक के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। 1446 छात्राओं का भविष्य महज सात कर्मियों (6 शिक्षक व 1 प्राचार्य)...