जौनपुर, जुलाई 26 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। लगातार चेतावनी, नोटिस और अफसरों के निरीक्षण के बावजूद कुछ स्कूलों में सुधार नहीं हो रहा है। शनिवार को बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल के निरीक्षण में दो स्कूलों के छह शिक्षक अनुपस्थिम मिले और दो शिक्षक देर से पहुंचे। इसपर अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोका गया, जबकि देर से पहुंचे शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कंपोजिट विद्यालय मानसाहपुर में 35 प्रतिशत बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंचे। यहां गंदगी के साथ ही अन्य खामियां पायी गईं। मछलीशहर, सिकरारा और महराजगंज ब्लाक के कुल 7 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। सिकरारा ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय मानसाहपुर में बेएसए सुबह 8 बजे ही पहुंच गए। यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, सहायक अध्यापक राजेन्द्र प्रताप सिंह एवं शैलेश कुमार सिंह निरीक्षण के समय अनुपस्थित ...