मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नवम्बर से अप्रैल तक में छह शिक्षकों का राज्य स्तर से टीचर ऑफ द मंथ के रुप में चयन किया गया है। गुरुवार को इन छह शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस महीने के लिए स्कूलों की बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला स्तर पर चयनित 32 एचएम भी सम्मानित किए गए। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शिक्षा विभाग के डीईओ, सभी डीपीओ, सभी बीईओ के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। नामांकन में 2.59% की वृद्धि के साथ राज्य स्तर पर मुजफ्फरपुर जिला नंबर वन बना है। डीएम ने डीईओ एवं उनकी पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी। शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों का नियमित निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति में शीघ्र सुधार लाएं। विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं तथा विद्य...