कन्नौज, मई 10 -- तिर्वा, संवाददाता। थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारित होनी चाहिए। शिकायतों के निस्तारण के लिए बिना भेदभाव उसकी जांच कर जिम्मेदार कर्मचारी उनका निस्तारण करें। यह बात समाधान दिवस में सुनवाई करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कही। शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने की। थाना समाधान दिवस में छह फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई। मनीपुर्वा की राधा देवी पत्नी शिवपाल ने शिकायत में कहा कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनकी जमीन पर गांव के लोग कब्जा किए हुए हैं। प्रार्थिनी ने अपने खेत में झोपड़ी डालकर आवास बना रखा है। पिछले महीने दबंगो द्वारा उसे भी फेक दिया गया है। ऐसे लोगों पर राधा देवी ने सख्त कार्यवाही की मांग की ह...