चित्रकूट, मई 1 -- चित्रकूट। संवाददाता रामनगर प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल ने जनता में भय दिखाकर गुंडागर्दी करने वाले शातिर गुड्डन निवासी खजुरिहाकला, अवधेश निवासी बराछी, इन्द्रलेश निवासी इटवा, जागेश निवासी रामपुर, इन्द्रेश निवासी लौरी व करण निवासी अगरहुंडा के खिलाफ मिनी गुंडा के तहत कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...