पटना, जून 2 -- पटना, आरा, भभुआ, बक्सर, सासाराम और बिहारशरीफ जैसे शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा। बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर योजना बनाई जाएगी। विधि-व्यवस्था के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। लोक कल्याणकारी और विकास की योजनाओं को गति दी जाएगी। सोमवार को पटना प्रमंडल के नए आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद यह बातें कहीं। कहा कि पटना समेत प्रमंडल के 6 शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था बहुत ही खराब है। सही यातायात व्यवस्था नहीं होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यह एक चुनौती पूर्ण कार्य है, लेकिन इसे सख्ती से अमल किया जाएगा। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना का लोगों को भरपूर लाभ मिला है इसलिए इसका क्रियान्वयन और तेजी से कराया जाएगा...