बहराइच, मई 8 -- शिवपुर, संवाददाता। उरई में सड़क दुर्घटना में मारे गए छह लोगों के शव गुरुवार को गांव लाए गए। शवों के आते ही गांव में मौजूद रिश्तेदार और करीबी जहां फफक कर रोने लगे वहीं ग्रामीणों की आंखों से भी आंसू बहने लगे। इसमें से चार लोगों का अंतिम संस्कार जहां सरयू तट पर किया गया। वहीं दो का अंतिम संस्कार बैवाही गांव में किया गया। यह एकघरा गांव से चार किलोमीटर दूर है। एकघरा गांव के एक ही परिवार के छह सदस्यों की उरई में सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया था। हादसे में मरने वालों में बच्चे भी हैं। बुधवार की रात डेढ़ बजे ही शव गांव आ गया था। इस दौरान भारी भीड़ गांव में थी। सुबह होते ही बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंचे। सभी का शव पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। इस दौरान गांव के अधिकांश लोग मौजू...