संभल, नवम्बर 28 -- गंगा एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है। गुरुवार रात रसूलपुर धतरा के पास पिकअप और कार की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को बहापुर पट्टी स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शव परीक्षण की प्रक्रिया करीब साढ़े तीन घंटे तक चली।सुबह से ही रोते-बि लखते परिजन पीएम हाउस पहुंच गए थे, लेकिन जरूरी कागजी कार्रवाई में देरी के चलते प्रक्रिया शुरू होने में लगभग चार घंटे लग गए। 12:15 बजे कागज आने के बाद ही पोस्टमार्टम शुरू हो सका, जिस पर परिजनों ने नाराजगी जताई और प्रशासन से तत्परता बरतने की मांग की। गुरुवार देर रात हयातनगर थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर पिकअप और कार की भीषण भिड़ंत हुई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौ...