अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 की लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के कुल 48 जनपदों में छह सितंबर व सात सितंबर को दो पालियों में होगी। अलीगढ़ व हाथरस में कुल 54 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पीईटी लिखित परीक्षा का आयोजन पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक होगा। परीक्षा के आयोजन के लिए समस्त तैयारियों, प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित रख-रखाव एवं आवागमन को व निर्धारित तिथि को परीक्षाओं के सकुशल सुचितापूर्ण संचालन के लिए पुलिस-प्रशासन के स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...