लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- छह व सात साल से लगातार अनुपस्थित दो शिक्षकों की बीएसए ने सेवा समाप्त कर दी है। एक शिक्षक की तैनाती बिजुआ ब्लॉक में थी वहीं दूसरे शिक्षक की तैनाती धौरहरा ब्लॉक में थी। बीईओ ने स्कूलों से लगातार अनुपस्थित इन शिक्षकों को कई बार नोटिसें दीं। इसके बाद भी न तो यह शिक्षक स्कूल पहुंचे और न ही कोई जवाब दिया। बीएसए ने इन दोनों शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। इसका आदेश जारी कर दिया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने जारी आदेश में बताया कि बिजुआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जहानपुर में तैनात सहायक शिक्षक स्वाती श्रीवास्तव पिछले छह साल छह महीने से लगातार स्कूल से अनुपस्थित हैं। कई बार विभाग से नोटिसें जारी की गईं, दर्ज कराए गए पते पर नोटिसें भेजी गईं लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। लगातार अनपुस्थित, विभागीय आदेशों की अवहेलना और पदीय दाय...