मुजफ्फर नगर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरनगर। मंगलवार से प्रशासन के द्वारा मतदाता सूची का सर्वे शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में वोटरों की छटाई और सत्यापन का कार्य किया जाएगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान छह विधानसभा क्षेत्रों में करीब 21 लाख से अधिक मतदाताओं का सत्यापन बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा। इस अभियान चार नवम्बर से चार दिसम्बर तक चलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम उमेश मिश्रा के नेतृत्व में निर्वाचन कार्यालय ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली हैं। सोमवार को जनपद के छह विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर के लिए लगाये गये 1982 बीएलओ को सामग्री वितरित करने का काम पूर्ण किया गया। एसआईआर साल 2003 की वोटर लिस्ट के मुख्य आधार पर किया जा रहा है। यह वोटरों का एक विशु डाटाबेस जुटाने का बड़ा अभियान है। एसआईआर अभियान में जनपद की छह विधानसभा...