मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली छह ट्रेनों के पार्सल वैन से शाही लीची मुंबई भेजी जाएगी। इसकी शुरुआत 18 मई से पवन एक्सप्रेस में विशेष पार्सल वैन (24 टन) जोड़कर शाही लीची भेजने से होगी। लीची की यह खेप 20 मई को मुंबई के कुर्ला फल मंडी पहुंच जाएगा। इसके अलावा समस्तीपुर और रक्सौल से मुंबई के बीच चलने वाली छह (साप्ताहिक) ट्रेनों में भी पार्सल वैन (24 टन) जोड़ा जाएगा, जिसपर लीची की लोडिंग होगी। पूर्व मध्य रेलवे ने 2000 टन से अधिक लीची ढुलाई का लक्ष्य रखा है। यहां से मुंबई के साथ दिल्ली, सूरत, जयपुर व अहमदाबाद लीची भेजी जाएगी। फिलहाल छोटे लीची किसान विभिन्न एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के एसएलआर (4 टन) से दिल्ली, मुंबई के लिए लीची भेज रहे है। इसके साथ ही किसान लीची की बुकिंग में अब डिजिटल भुगतान कर सके...