वाराणसी, जुलाई 1 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। देवाधिदेव महादेव की उपासना का परम पवित्र मास सावन के पहले सोमवार पर इस वर्ष छह विशिष्ट योग साथ मिलेंगे। सावन की शुरुआत 11 जुलाई से होगी। समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व से होगा। इस बार सावन में चार सोमवार होंगे। सावन के पहले सोमवार पर 14 जुलाई को बनने वाले संयोग शिवभक्तों पर विशेष कृपा की वर्षा करने वाले होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी अवसर विशेष पर चार या इससे अधिक योग बनने पर उसका महत्व हजार गुना बढ़ जाता है। सावन के पहले सोमवार पर छह योगों से इस महीने का हर दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त के रूप में अपना प्रभाव छोड़ेगा। ज्योतिषाचार्य पं. विकास शास्त्री के अनुसार 14 जुलाई को छह योगों के बनने की शुरुआत प्रीति योग से होगी। इसके बाद क्रमश: आयुष्मान, सुकर्मा, शोभन, सर्वार्थसिद्धि और शिव योग ब...