गोपालगंज, नवम्बर 6 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में जिले के छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे कुल 45 उम्मीदवारों का भाग्य गुरुवार की देर शाम में ईवीएम में कैद हो गया। शाम में मतदान समाप्त होने के बाद सभी ईवीएम-वीवीपैट थावे स्थित डायट में बनाए गए वज्रगृह सह मतगणना केन्द्र में जमा करा दी गयीं। इसके बाद वज्रगृह सह मतगणना केन्द्र में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम व वीवीपैट रख दी गयीं। अब यहीं पर आगामी 14 नवंबर को मतगणना होगी। उधर, गुरुवार की देर शाम से लेकर रात तक वज्रगृह में ईवीएम जमा करने का कार्य चलता रहा। जिले के छह विधानसभा क्षेत्र के 2373 मतदान केन्द्रों पर उपयोग की गयीं ईवीएम व वीवीपैट जमा करायी गयीं। पीठासीन पदाधिकारियों ने अपने-अपने आवंटित काउंटर पर पहुंचकर मशीनें जमा करायीं। वज्रगृ...