औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 2279 मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को मतदान होगा। सोमवार को सभी मतदान दल एवं ईवीएम, वीवीपैट सहित आवश्यक चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए। जिला मुख्यालय में सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, गांधी मैदान स्थित खेल भवन, अनुग्रह इंटर कॉलेज और दाउदनगर के तरार स्थित डिस्पैच केंद्र से मतदान दल रवाना होता रहा। पीठासीन पदाधिकारी के साथ तीन पोलिंग कर्मी और सुरक्षा बल गाड़ियों पर सवार होकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होते रहे। सभी मतदान केन्द्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को लगाया गया है जो रात में ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार जिले में 2279 मतदान केन्द्रों में से 402 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 तक मतदान होगा वहीं शेष मतदान केन्द्रों पर सु...