रामपुर, नवम्बर 22 -- जिले में दौड़ने वाले ओवरलोड वाहनों पर एआरटीओ ने शिकंजा कसा है। ओवरलोड और अन्य मामले में एआरटीओ ने छह वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया। जबकि 43 वाहनों के चालान किए गए। इस दौरान तीन लाख इक्कीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। शनिवार की सुबह करीब चार बजे एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ स्वार रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने नवीन मंडी केआस पास वाहनों को ओवरलोडिंग में पकड़ लिया। सभी वाहनों को उन्होंने सीज कर दिया। इसके अलावा वाहनों को चेक किया तो टैक्स चोरी और अन्य मामले में पकड़ है । जिस पर उन्होंने सभी वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उनको नवीन मंडी समिति पुलिस चौकी में लाकर सीज कर बंद किया हैे और 43 वाहनों से अन्य मामले में कार्यवाही करते हुए करीब तीन लाख इक्कीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला ह...