बगहा, सितम्बर 16 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक सोमवार को निगम कार्यालय में की गई। पिछले दिनों नगर के विभिन्न वार्डों में चल रहे सफाई कर्मियों की संख्या और फर्जी सफाई कर्मियों के मामले में सशक्त की बैठक में खुलासा हो गया।सशक्त स्थायी समिति की बैठक में आज प्रस्तुत रिपोर्ट के के अनुसार वार्ड नंबर 42 में मात्र 8, वार्ड 36 में 10, 41 व 44 में 11- 11 और 35 व 38 में 12- 12 सफाईकर्मी ही कार्यरत और भुगतान पाते मिले हैं। इसी प्रकार वार्ड 2, 9, 30, 31, 33 और 34 में 13- 13 सफाई मित्र, वार्ड नंबर 20, 29, 32, 37, 43 और 45 में 14- 14 तथा वार्ड 3, 18 और 27 में 15- 15, वार्ड नंबर 8, 11 में 16 तथा वार्ड 1, 4, 6, 10, 12, 28, 39, 40 और 46 में 17- 17 सफाई कर्मी पाए गए। इसके अलावे वार्ड नंबर 13, 19, 21और 22 में 18- 18 तथा व...