बहराइच, दिसम्बर 3 -- बहराइच। थाना खैरीघाट पुलिस टीम छोटई गोसाई पुत्र मेवालाल निवासी चकदहा थाना खैरीघाट जनपद को गिरफ्तार किया है। राम भुलावन लोध पुत्र ओरी लोध निवासी बेहड़ा , हेते पुत्र लाले निवासी कोठार बकैना, मदनलाल पुत्र इन्द्रसेन पटवा, संजय पुत्र इन्द्रसेन निवासी मटेरा कला, अमित शुक्ला पुत्र स्व. देवी गुलाम शामिल हैं। अलग अलग मामलों में गिरफ्तारी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...