फरीदाबाद, मई 10 -- पलवल,संवाददाता। पशु तस्करी के मामले में छह वर्ष से फरार दो हजार के इनामी बदमाश को सीआईए पलवल व सदर थाना पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है। वर्ष 2019 से पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार चल रहा था। सीआईए की टीम एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के लिए सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया की उनकी टीम ने सदर थाना पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में वर्ष 2019 से पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो हजार के इनामी जिला नूंह के घटवासन गांव निवासी रफी को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर दो हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। गुलिया ने बताया कि एक फरवरी 2019 को सीआईए पलवल की टीम ने पशुओं की खालों को गाड़ी में लेकर सोहन...