सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के बानो प्रखंड के खिजूरबहार व टोनीया में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा पुल छह वर्ष बीत जाने के बाद नहीं बन सका। संवेदक की लापरवाही के कारण धीमी गति से पुल का निर्माण कार्य होने से अब तक पूरा नहीं हुआ है। जिस वजह से ग्रमीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। बता दें कि छह वर्ष पहले पुल का शिलान्यास तोरपा के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन एवं कोलेबिरा के वर्तमान विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने किया था। ताकि यहां के ग्रामीणों को लाभ मिल सके। बच्चे स्कूल जा सके। व्यापारी अपना व्यापार का विस्तार कर सके। इस पुल के बनने से दो दर्जन गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। खिजूरबहार व टोनीया में करीब दो दर्जन से अधिक गांव है। जिसमें 5000 से अधिक ग्रमीण निवास करते है। जिसमें प्रखंड के टोलियां खिजुरबहार कुला...