गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पांच साल तक लगातार गोता लगाने के बाद बीएड का क्रेज इस बार अचानक बढ़ गया है। पिछले वर्ष से तुलना की जाए तो गोरखपुर जनपद से करीब दोगुना अधिक अभ्यर्थियों ने बीएड में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। यह इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले पांच वर्षों से बीएड में प्रवेश के लिए आवेदन करने वालों की संख्या लगातार तेजी से कम हो रही थी। बीएड में प्रवेश के लिए सत्र 2019 में रिकॉर्ड आवेदन आए थे। तब गोरखपुर जनपद से 57,727 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उसके बाद सत्र 2020 में आवेदकों की संख्या घटकर 25,800 यानी करीब 45 प्रतिशत रह गई। सत्र 2021 में 21,599, सत्र 2022 में 21,589 ने ही आवेदन किया। सत्र 2023 में 17,582 ने आवेदन किया तो सत्र 2024 में 14,600 ने ही रुचि दिखाई। पिछले सत्र में 65 प्रतिशत सीटें रह गई थीं रिक्त ग...