लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ग्रीष्मकालीन कार्यशालाओं का प्रारंभ मंगलवार से हुआ। पहला दिन विशेषज्ञ शिक्षक और प्रतिभागियों के बीच परिचय के नाम रहा। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में पंजीकरण कराने वाले 250 से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहे। प्रतिभागियों में छह वर्ष की आयु से लेकर 65 से 70 वर्ष तक की आयु के लोग शामिल हैं। अकादमी की ओर से कथक, शास्त्रीय गायन, उप शास्त्रीय गायन, नाटक, उद्घोषक, फोटोग्राफी, तबला की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथक नृत्य में 74 बच्चे, शास्त्रीय गायन 21 प्रतिभागी, उप-शास्त्रीय गायन में 25 प्रतिभागी, लोकगीत में 27 प्रतिभागी, तबला में 15 प्रतिभागी, नाटक में 22 प्रतिभागी, उद्घोषक में 15 प्रतिभागी, फोटोग्राफी में 15 प्रतिभागियों ने प्रवेश...