बांका, अप्रैल 29 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। बांका जिला अंतर्गत बेलहर प्रखंड के घोड़बहियार पंचायत स्थित घोड़बहियार गांव में रहने वाले महादलित समुदाय के लोगों की जिंदगी बदहाल है। यह गांव बदुआ नदी के किनारे बसा हुआ है और यहां लगभग 40 महादलित परिवार निवास करते हैं। इन परिवारों की कुल जनसंख्या लगभग 400 है। लेकिन आज भी यह गांव सरकारी योजनाओं से उपेक्षित और विकास से कोसों दूर है। स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने के लिए बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई "हर घर नल का जल" योजना के अंतर्गत इस गांव में भी छह वर्ष पहले कार्य शुरू किया गया था। लेकिन अफसोस की बात है कि यह योजना केवल कुछ ही दिनों तक सुचारू रूप से चली और उसके बाद यह पूर्ण रूप से ठप हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, योजना के ठप हो जाने के बाद कभी भी पीएचईडी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी गांव में झा...