गिरडीह, जनवरी 14 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने छह वर्षों से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त बालेश्वर महतो को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया है। अभियुक्त बदवारा पंचायत के सहियारी गांव का रहनेवाला है जबकि यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 190/2020 से जुड़ा हुआ है। सहियारी गांव के टहलु महतो ने बालेश्वर महतो सहित चार लोगों के विरुद्ध केस किया था। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर वादी के साथ बालेश्वर महतो सहित चार लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। मारपीट की घटना के बाद से आरोपी पुलिस की नजरों से फरार था। कोर्ट द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। अदालत के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने आरोपी के घर छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि शेष तीन आरोपी पुलिस के चंगुल से अब भी फ...