भभुआ, जुलाई 15 -- गांव की मुख्य गली में दो जगहों पर जमा होता है पानी, बरसात में बढ़ी परेशानी शिक्षक, छात्र, ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा गंतव्य स्थानों पर (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बसिनी के ग्रामीण पिछले छह वर्षों से जलजमाव की समस्या झेल रहे हैं। लेकिन, किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी इस समस्या के समाधान की दिशा में पहल नहीं की। यही वजह है कि गांव की मुख्य गली में एक जगह 100 फुट व दूसरी जगह 50 फुट में जलजमाव की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क का निर्माण हुआ, तब नाली नहीं बनाई गई। ऐसे में ग्रामीणों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य गली में जमा हो रहा है। ग्रामीण अवधेश साह, संतोष पांडेय, अशोक सिंह, दीपक पांडेय ने बताया कि गली के आसपास के मकान की ऊंचाई ज्यादा है और सड़क ढाल में हो गई है। जलजमाव...